आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICIDirect) ने इस हफ्ते के लिए तकनीकी सौदे के रूप में इंडियन ऑयल (Indian Oil) और ला ओपाला आरजी (La Opala RG) को खरीदारी के लिए चुना है।
इंडियन ऑयल के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस शेयर को 395-400 रुपये के दायरे में खरीदना चाहिए। इसका पिछला बंद भाव 408.85 रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साप्ताहिक सौदे में 440 रुपये और इससे ऊपर के लक्ष्य बनते हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 378 रुपये रखने की सलाद दी गयी है, यानी खरीदारी करने के बाद अगर यह शेयर 378 के भी नीचे जाने लगे तो थोड़ा घाटा सह कर सौदा काट दिया जाये।
ला ओपाला आरजी के बारे में आईसीआईसीआई डायरेक्ट की सलाह है कि ला ओपाला आरजी के शेयर 570-575 रुपये के दायरे में खरीदना चाहिए। इसका पिछला बंद भाव 589.70 रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साप्ताहिक सौदे में 635 रुपये और इससे ऊपर के लक्ष्य बनते हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 535 रुपये रखने की सलाद दी गयी है, यानी खरीदारी करने के बाद अगर यह शेयर 535 के भी नीचे जाने लगे तो थोड़ा घाटा सह कर सौदा काट दिया जाये।
(स्पष्टीकरण : इस शेयर में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।)
(शेयर मंथन, 9 सितंबर 2015)
Add comment