आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज शुक्रवार को तकनीकी रिपोर्ट में वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) और पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Limited) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।
- वीआरएस लॉजिस्टिक्स (437) को 427-431 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 457 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 417 रुपये
- पीटीसी इंडिया (67.15) को 65-66 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 70 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 63.50 रुपये रखें
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 27 नवंबर 2015)
Add comment