आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज सोमवार को तकनीकी रिपोर्ट में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।
- अशोक लेलैंड (97.60) को 95-96 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 101 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 93 रुपये
- श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (879) को 862-870 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 910 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 845 रुपये रखें
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2015)
Add comment