शेयर मंथन में खोजें

छोटी से मध्यम अवधि के लिए सिमी भौमिक के पसंदीदा शेयर

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने छोटी से मध्यम अवधि के लिए विमटा लैब्स (Vimta Labs), सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards), जमना ऑटो (Jamna Auto) और सुबेक्स एज्योर (Subex Azure) में खरीदारी की सलाह दी है।

भौमिक ने कहा है कि विमटा लैब्स (103) को मौजूदा स्तरों पर और गिरावटों पर खरीदना चाहिए, जब तक कि यह 95 रुपये के ऊपर टिका रहे। इसे छोटी अवधि यानी कुछ दिनों/हफ्तों तक रखने की सलाह दी गयी है। इस शेयर के लिए छोटी अवधि में 114, 119, 124, और 129 तक, जबकि मध्यम अवधि में 135-145 रुपये तक के लक्ष्य बताये गये हैं। वहीं इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) बंद भाव के आधार पर 92 रुपये या 86 रुपये रखने की सलाह दी गयी है।
सेंचुरी प्लाई (191.70) के बारे में सिमी ने कहा है कि यह शेयर इन स्तरों पर और गिरावट आने पर 185 रुपये के स्तर तक खरीदना चाहिए। भौमिक ने कहा है कि इस शेयर के लिए छोटी अवधि में 199, 202, 210, 214 और 219-225 तक, जबकि मध्यम अवधि में 235-245 रुपये तक के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर बंद भाव के आधार पर 182 रुपये या 175 रुपये रखें।
जमना ऑटो (240) को मौजूदा स्तर पर और गिरावट आने पर 230 रुपये के ऊपर टिके रहने तक खरीदने की सलाह है। इसे छोटी अवधि में 254, 265, 275 और 290 तक जबकि मध्यम अवधि में 320-330 रुपये तक के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है। इस सौदे के लिए घाटा काटने का स्तर बंद भाव के आधार पर 225 या 210 रुपये रखें।
सुबेक्स एज्योर (15.95) को मौजूदा स्तर पर और गिरावट आने पर खरीदने की सलाह है, बशर्ते यह 14.50 रुपये के ऊपर टिका रहे। इसे छोटी अवधि में 17.50, 18.90 और 19.75 तक जबकि मध्यम अवधि में 22-25 रुपये तक के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है। इस सौदे के लिए घाटा काटने का स्तर बंद भाव के आधार पर 13.50 या 12 रुपये रखें।
ध्यान रखें कि यह सलाह छोटी से मध्यम अवधि के सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"