एशियन पेंट्स (Asian Paints) का लक्ष्य 820-840 रुपये : एसएमसी ग्लोबल
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एशियन पेंट्स (Asian Paints) को खरीदने की सलाह दी है। इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि पिछले कुछ हफ्तों से एशियन पेंट्स का शेयर 700 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर के ऊपर बंद होकर अपनी चाल बनाये हुए है, जो मजबूती का एक संकेत है।