न्यूयार्क फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष टिमोथी गिथनर को भावी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपना वित्त सचिव नियुक्त किये जाने की संभावना की खबर आने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात से चिंतित निवेशकों ने, जो वर्तमान वित्त सचिव के तरीकों से संतुष्ट नहीं हैं, इसे बेहतर बनाने की मुख्य जिम्मेदारी गिथनर को दिये जाने के समाचार के प्रति उत्साहजनक प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसकी वजह से डॉव जोंस में 6.5% से अधिक की मजबूती देखने को मिली। नैस्डैक कंपोजिट में भी 5% से अधिक बढ़त दर्ज की गयी।
लेकिन इसके बावजूद विश्लेषक मानते हैं कि आने वाले समय में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। तीन बड़ी ऑटो निर्माता कंपनियों के भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर निवेशकों में चिंता है और इनमें से एक या एक से अधिक के दीवालिया होने का आवेदन देने मात्र से बाजार की परेशानियां बढ़ सकती हैं। नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 0.51 डॉलर बढ़ कर 49.93 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। शुक्रवार को एफटीएसई 100 में 2.43%, डैक्स में 2.2% और कैक 40 में 3.3% की कमजोरी दर्ज की गयी थी। सोमवार की सुबह भारतीय समयानुसार 8.15 बजे एशियाई बाजारों में लाली दिख रही है। हैंग सेंग, शंघाई कंपोजिट, स्ट्रेट टाइम्स, कॉस्पी और ताइवान वेटेड में 1.5-2% की कमजोरी है। जकार्ता कंपोजिट भी लाल निशान में है, लेकिन इसकी कमजोरी 1% से कम है।