आशीष कपूर, सीईओ, इन्वेस्ट शॉपे
शुक्रवार को भारतीय बाजार में अच्छी मजबूती दिखी थी। लेकिन नये सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी है, इसलिए भारतीय बाजार भी शुक्रवार के बंद स्तर से थोड़ा नीचे खुलने की संभावना है। बाद में बाजार थोड़ा ऊपर उठ सकता है, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं लग रही है कि यह बाद में कोई खास वापसी करेगा।
इस समय भारतीय बाजारों के सामने कोई खास नकारात्मक या सकारात्मक बातें नहीं हैं। आज के बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव दिखने की संभावना नहीं लग रही है और इसके एक सीमित दायरे के भीतर बंधा रह सकता है।
यदि हम क्षेत्रों की बात करें, तो रियल्टी क्षेत्र के बाजार में कुछ नकारात्मक भावनाएं हैं। ऐसे में यदि बाजार फिसलता है, तो इसका सबसे खराब असर रियल्टी क्षेत्र पर पड़ने की संभावना लग रही है।