नागार्जुना कंस्ट्रक्शंस कंपनी लिमिटेड को 484 करोड़ रुपये मूल्य के छः नये ठेके मिले हैं। हैदराबाद के गोल्डन जुबली होटल्स की ओर कंपनी को 121 करोड़ का ठेका मिला है, जिसके अंतर्गत कंपनी को 15 महीने में 5 स्टार डीलक्स होटल बनाने हैं।
कंपनी को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. इंदौर की ओर से 111 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है। इसके अलावा एनआईआईटी अगरतला की ओर से 99 करोड़ रुपये का, योगी येमना विश्वविद्यालय कडप्पा की ओर से 72 करोड़ रुपये का, प्रोजेक्ट सीबर्ड नयी दिल्ली की ओर से 45 करोड़ रुपये का और लर्निंग पैनोरमा फाउंडेशन मुंबई की ओर से 36 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। लेकिन इस सकारात्मक खबर के बावजूद बीएसई में 3.22 बजे कंपनी के शेयर 3.44% की गिरावट पर चल रहे थे।