कालिंदी रेल निर्माण इंजीनियर्स लिमिटेड को दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन प्रोजेक्ट का 99.99 करोड़ रुपये के काम का ठेका मिला है। यह सूचना कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। सुबह के कारोबार में 157 रुपये के उच्चतम स्तर तक जाने के बाद 11.26 बजे बीएसई में कालिंदी रेल के शेयर 2.3% की गिरावट के साथ 150.10 रुपये पर चल रहे हैं।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 40.46 करोड़ रुपये के काम के लिए कालिंदी रेल ने सबसे कम बोली लगायी है।