देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि वह पुणे स्थित अपने उत्पादन संयंत्र को दिसंबर में छः दिन के लिए बंद रखेगी। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में आयी तीखी गिरावट के मद्देनजर कंपनी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस साल नवंबर में कंपनी के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले लगभग 40% की गिरावट दर्ज की गयी है। बीएसई में सुबह 11.51 बजे टाटा मोटर्स के शेयर 3.1% की कमजोरी के साथ 128.65 रुपये पर चल रहे थे।
ज्ञातव्य है कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में जमशेदपुर स्थित अपने उत्पादन संयंत्र को 12 दिनों के लिए बंद रखा था।