लार्सन एंड टुब्रो की कंस्ट्रक्शन डिविजन को 1,450 करोड़ रुपये के निर्माण के ठेके हासिल हुए हैं। कंपनी को यह ठेके आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस और गोदरेज डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मिले हैं। बीएसई में कंपनी के शेयर इस समय 3.92% की गिरावट के साथ 676 रुपये पर चल रहा है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी की हाल ही में गठित कंस्ट्रक्शन डिविजन ने कंपनी के एयरपोर्ट परियोजनाओं से एड ऑन ऑर्डर्स समेत आईटी एंड ऑफिस स्पेस बिल्डिंग के निर्माण हेतु 2008-09 के तीसरी तिमाही में लगभग 1,450 करोड़ रुपये कीमत के ठेके हासिल हुए हैं।