भारतीय शेयर बाजार आज फिर लाल निशान पर बंद हुए। दोपहर के सत्र में 300 से अधिक अंकों की गिरावट पर चल रहे शेयर बाजारों ने कुछ हद तक वापसी की और बीएसई सेंसेक्स 101 अंक या 1.14% की कमजोरी के साथ 8,739 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 25 अंक या 0.94% की गिरावट के साथ 2,658 पर बंद हुआ। दोपहर बाद भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के इस बयान ने भारतीय शेयर बाजार को आशान्वित कर दिया कि भारत अपने पड़ोसी देश पर सैन्य करने पर विचार नहीं कर रहा है। बाजार विशेषज्ञ नीरज दीवान के अनुसार, यूरोपीय बाजारों में आयी वापसी और डॉव जोंस वायदा की सकारात्मक शुरूआत की वजह से भारतीय बाजार वापसी करने में कुछ हद तक सफल रहे।
मंगलवार को सीएनएक्स मिडकैप में 0.97% की कमजोरी रही, जबकि बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.45% और स्मॉलकैप सूचकांक 1.37% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट ऑटो क्षेत्र के सूचकांक में रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल और गैस, आईटी, कंज्यूमर गुड्स और धातु क्षेत्रों के सूचकांकों में 1% से अधिक की कमजारी रही। यदि सेंसेक्स शेयरों की बात करें, तो टाटा स्टील, रिलायंस कम्युनिकेशंस, इन्फोसिस टेक्नॉलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, सत्यम कंप्यूटर, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस इन्फ्रा, भारती एयरटेल, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एनटीपीसी, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसीसी और बीएचईएल के शेयरों ने मजबूती दर्ज की।
ऑटो क्षेत्र के सूचकांक में 3.04% की कमी आयी। महिंद्रा एंड महिद्रा में 8.21%, ऐमटेक ऑटो में 8.10% और मारुति सुजुकी में 5.24% की गिरावट रही। टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो और कमिंस इंडिया में 2% से अधिक की कमी रही।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र के सूचकांक में 2.61% की कमी आयी। ब्लू स्टार में 5.05%, टाइटन इंडिया में 4.41% और विडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 1.96% की गिरावट रही।
तेल और गैस क्षेत्र के सूचकांक में 2.45% की कमजोरी रही। कैर्न इंडिया में 4.31%, एस्सार ऑयल में 3.43%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.10%, ओएनजीसी में 2.61% और इंडियन ऑयल में 2.47% की कमजोरी आयी।
आईटी क्षेत्र के सूचकांक में 2.27% की कमी आयी। एचसीएल टेक्नॉलॉजीज में 7.29%, रोल्टा इंडिया में 5.54% और टीसीएस में 5.21% की गिरावट रही।
कंज्यूमर गुड्स क्षेत्र के सूचकांक में 2.02% की कमी आयी। कल्पतरु पावर में 8.83%, थर्मेक्स में 7.95% और गैमन इंडिया में 6.87% की गिरावट आयी।
धातु क्षेत्र के सूचकांक में 1.08% की कमी आयी। जिंदल सॉ में 6.02%, जेएसडब्लू स्टील में 3.30% और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.29% की गिरावट रही।
आज रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक में 2.14% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती यूनिटेक में रही और यह 7.29% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडियाबुल्स रियल 2.87%, डीएलएफ में 1.96% और एचडीआईएल में 1.15% मजबूती रही।
एफएमसीजी क्षेत्र के सूचकांक में 1.04% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में आईटीसी में 2.45% और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 0.91% की बढ़त रही।