तीन दिग्गज ऑटो निर्माताओं फोर्ड, जनरल मोटर्स और क्रिसलर द्वारा कांग्रेस के सामने अपनी योजनाएं रखने की तैयारी के बीच फोर्ड के अध्यक्ष के इस बयान से अमेरिकी शेयर बाजारों को सांत्वना मिली कि उसके पास साल 2009 तक के लिए पर्याप्त नकदी है और हो सकता है कि उसे सरकारी सहायता की जरूरत न भी पड़े। दूसरी ओर जनरल इलेक्ट्रिक द्वारा लाभांश दिये जाने की उम्मीद की घोषणा ने भी बाजार को सहारा दिया।
इसी बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व का भी बयान आया कि वह वित्तीय क्षेत्र और कर्ज बाजार में स्थिरता लाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक समय तक जारी रखेगा। मंगलवार को डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 में 3-4% की मजबूती आयी। मंगलवार के कारोबार में भी उतार-चढ़ाव वाले हालात बने रहे और विश्लेषकों के अनुसार ऐसी स्थिति के जारी रहने की संभावना है। नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 2.32 डॉलर गिर कर 46.96 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
यदि यूरोपीय बाजारों की बात करें, तो मंगलवार को एफटीएसई 100 में 1.4%, डैक्स में 3.1% और कैक 40 में 2.35% की बढ़त रही। बुधवार की सुबह 8 बजे एशियाई बाजारों में हरियाली दिख रही है, हालांकि ताइवान वेटेड में हल्की कमजोरी है। हैंग सेंग में 2.6% की बढ़त है। जकार्ता कंपोजिट, निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स और शंघाई कंपोजिट 1-2% की मजबूती पर हैं। कॉस्पी की बढ़त 1% से कम है।