किंगफिशर एयरलाइंस को नौ विदेशी हवाई मार्गों पर उड़ान भरने की अनुमति मिल है। इस खबर से किंगफिशर के शेयरों में मजबूती आ गयी है। कंपनी के शेयर बीएसई में 3.15 बजे 6.3% की वृद्धि के साथ 28.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई-लंदन, कोलकाता-ढाका, कोलकाता-चटगांव, मुंबई-हांगकांग, मुंबई-सिंगापुर, चेन्नई-कोलंबो, बैंगलोर-कोलंबो, बैंगलोर-बैंकॉक और मुंबई-बैंकॉक के हवाई मार्गों पर किंगफिशर एयरलाइंस को उड़ान भरने की अनुमति मिली है। किंगफिशर एयरलाइंस वर्तमान समय में केवल बंगलौर और लंदन के बीच दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है।