सरकार ने आज खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर के दिसंबर महीने के आँकड़े पेश किये हैं।
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2012 में महँगाई दर बढ़ कर 10.56% रही है। नवंबर 2012 में यह दर 9.90% थी।
माह-दर-माह आधार पर शहरी क्षेत्रों में खुदरा महँगाई दर 10.42% रही। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महँगाई 10.74% रही है।
दिसंबर 2012 में खाद्य कीमतें बढ़ कर 13.04% रही है, जबकि नवंबर 2012 में यह 11.81% थी। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2013)