महंगाई दर में गिरावट का रुख बना हुआ है। 22 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में महंगाई दर 8.4% पर आ गयी है। 15 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते यह दर 8.84% थी।
पिछले वर्ष की इसी अवधि में महंगाई दर 3.11% थी। 29 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में संशोधित दर 12.08% थी, जो पहले के अनुमान 11.8% से कम है।