भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक खबरों के कारण एक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 483 अंक यानी 5.51% की बढ़त के साथ 9,230 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 132 अंक यानी 4.95% की तेजी के साथ 2788 पर बंद हुआ। भारत सरकार की ओर से राहत पैकेज देने पर विचार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की खबरों ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया। महंगाई दर में फिर से कमी आने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं। आज बाजार महंगाई दर 22 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 8.84% से घट कर 8.4% पर आ गयी।
आज सुबह भारतीय बाजार एक हद सपाट ही खुला था, लेकिन इन सकारात्मक खबरों के बीच यह धीरे-धीरे लगातार मजबूत होता रहा और दिन के सबसे ऊँचे स्तर के आसपास ही बंद हुआ। आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान रियल्टी, धातु, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस, पावर और बैंकिंग क्षेत्रों का रहा। बीएसई में इन सभी क्षेत्रों के सूचकांक 5-12% तक की उछाल के साथ बंद हुए। बाजार के दिग्गज शेयर रिलायंस में 8.40% उछाल ने भी बाजार को अच्छी मजबूती दी।
आज सीएनएक्स मिडकैप में भी 4.42% की बढ़त रही। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक 3.26% और स्मॉलकैप सूचकांक 2.04% की तेजी के साथ बंद हुए। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, लार्सन एंड टुब्रो, बीएचईएल, एसीसी, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक ने बढ़त दर्ज की।
रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में अच्छी तेजी रही और इसका सूचकांक 12.44% ऊपर चढ़ा। इस क्षेत्र में अनंत राज इंडस्ट्रीज 9.75 रुपये या 20% की उछाल के साथ 58.50 रुपये पर बंद हुआ। एचडीआईएल में 18.47%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 18.20%, इंडियाबुल्स रियल में 17.17% और यूनिटेक में 15.46% की मजबूती रही।
धातु क्षेत्र के सूचकांक ने 7.93% की मजबूती दर्ज की। इस क्षेत्र में जेएसडब्लू स्टील 35.80 रुपये या 19.50% की उछाल के साथ 219.35 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील में 13.84%, वेलस्पन गुजरात में 11.33%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 9.90% और सेल में 9.03% की बढ़त रही।
कैपिटल गुड्स सूचकांक में 6.91% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सुजलॉन एनर्जी ने 10.24% , प्राज इंडस्ट्रीज ने 8.93% और एलएंडटी ने 8.32% की तेजी हासिल की।
तेल और गैस सूचकांक ने 5.86% की उछाल भरी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती रिलायंस इंडस्ट्रीज में आयी, जो 89.80 रुपये यानी 8.40% की उछाल के साथ 1159.30 पर बंद हुआ। रिलायंस नेचुरल में 6.60%, अबान ऑफशोर में 3.60% और ओएनजीसी में 3.48% की बढ़त रही।
पावर क्षेत्र का सूचकांक 5.70% ऊपर चढ़ा। इस क्षेत्र में जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर 6.55 रुपये या 12.08% की बढ़त के साथ 60.75 रुपये पर बंद हुआ। सुजलॉन एनर्जी में 10.24%, लैंको इन्फ्राटेक में 10.08%, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 7.46% और जीवीके पावर में 7.43% की मजबूती आयी।
बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में 5.54% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में यस बैंक ने सबसे ज्यादा मजबूती दर्ज की, जो 10.91% की बढ़त के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक में 8.75% और कोटेक महिंद्रा बैंक में 8.01% की तेजी रही।