भले ही अमेरिकी शेयर बाजारों ने बुधवार को जारी खराब आंकड़ों से पार पा लिया हो, लेकिन शुक्रवार को श्रम विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले रोजगार से संबंधित रिपोर्ट से ठीक पहले गुरुवार को निवेशकों का धैर्य जवाब दे गया। अमेरिका की तीन दिग्गज ऑटो कंपनियों के अध्यक्षों की विधि-निर्माताओं से हुई मुलाकात के परिणाम से भी बाजार को निराशा हाथ लगी। फलस्वरूप दिन भर के कारोबार के बाद डॉव जोंस 2.5% की गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट में भी 3% से अधिक कमजोरी रही। अमेरिकी शेयर बाजारों में दिन भर उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा और निवेशकों के लिए उत्साहजनक बात यह रही कि एक समय 330 से अधिक अंक लुढ़क चुका डॉव जोंस अपनी गिरावट को कुछ हद तक कम करने में कामयाब रहा। विश्लेषकों के अनुसार यदि कल जारी की जाने वाली रिपोर्ट में बेरोजगारी की दर में अनुमान से अधिक बढ़ोतरी हुई, तो बाजार में बिकवाली जोर पकड़ लेगी। नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 3.12 डॉलर गिर कर 43.67 डॉलर प्रति बैरल के पिछले चार सालों के निचले स्तर पर आ गया।
यूरोप में गुरुवार के कारोबार में एफटीएसई 100, डैक्स और कैक 40 हल्की गिरावट के बाद बंद हुए। शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, कॉस्पी और हैंग सेंग में 0.6-2.2% की बढ़त है। जकार्ता कंपोजिट, शंघाई कंपोजिट और ताइवान वेटेड में 0.4-1% की गिरावट है।