कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 265 अंक यानी 2.87% की कमजोरी के साथ 8,965 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 74 अंक यानी 2.64% की कमी के साथ 2714 पर बंद हुआ। शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजारों पर अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों की गिरावट का असर दिखा और यह गिरावट के साथ खुले। आज सबसे ज्यादा गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, रियल्टी, धातु, तेल और गैस, टीईसीके, पीएसयू और बैंकिंग क्षेत्रों में आयी। आज ऑटो क्षेत्र अकेला हल्की मजबूती पर रहा।
आज सीएनएक्स मिडकैप में भी 1.51% की कमजोरी रही। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.02% और स्मॉलकैप सूचकांक 0.25% की गिरावट के साथ बंद हुए। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो जयप्रकाश एसोसिएट्स, टीसीएस, इन्फोसिस, डीएलएफ, एचडीआईएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सत्यम कंप्यूटर, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई,एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, रिलायंस इन्फ्रा, विप्रो, टाटा पावर और एनटीपीसी में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एसीसी ने बढ़त दर्ज की।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र के सूचकांक में 4.37% की गिरावट आयी। इस क्षेत्र में टाइटन इंडस्ट्रीज 46.85 रुपये या 5.3% की कमजोरी के साथ 830.80 पर बंद हुआ। वीडियोकॉन में 4.57%, ब्लू स्टार में 3.7% और गीतांजलि जेम्स में 2% की कमी आयी।
आईटी सूचकांक में 4.36% की कमी रही। रोल्टा इंडिया में 6%, टीसीएस में 5.10%, इन्फोसिस में 4.9%, ऐपटेक में 3.98% और सत्यम कंप्यूटर में 3.5% की गिरावट आयी।
गुरुवार को 12% से अधिक की मजबूती दर्ज करने वाले रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक में आज 3.5% की कमजोरी आ गयी। इडियाबुल्स रियल में 5.69%, अनंत राज इंडस्ट्रीज में 5.49%, डीएलएफ में 4.87% और एचडीएफसी में 4.55% की कमजोरी रही।
धातु सूचकांक में 3.4% की गिरावट रही । इस क्षेत्र में वेलस्पन गुजरात 5.40 रुपये या 6.14% की कमी के साथ 82.55 पर बंद हुआ। सेल में 6%, जय कॉप में 5.57%, जिंदल सॉ में 5.5% और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 4.78% की कमजोरी रही।
तेल और गैस क्षेत्र के सूचकांक में 3.3% की कमजोरी रही। हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 6.5%, भारत पेट्रोलियम में 6.24%, रिलायंस नेचुरल में 4.2% और कैर्न इंडिया में 3.9% की गिरावट रही।
आज ऑटो क्षेत्र के सूचकांक ने 0.23% की हल्की बढत दर्ज की। इस क्षेत्र में हीरो होंडा 11.55 रुपये या 1.54% की बढ़त के साथ 761.50 पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स में 1.46%, बजाज ऑटो में 1.3% और मारुति सुजुकी में 0.56% की मजबूती रही।