हैदराबाद स्थित कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ 6-8 जनवरी 2025 के बीच खुला रहेगा। यह कंपनी दवा और रसायन निर्माताओं के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है।
इसका कारोबार कैसा है और आगे कैसा रहने की आशा है, इसकी भविष्य की योजनाएँ कैसी हैं, इस बारे में प्रस्तुत है कंपनी के एमडी नागेश्वर राव कंडूला और सीएफओ अंजनेयुलु पतुरी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)