कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 198 अंक यानी 2.2% की मजबूती के साथ 9,163 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 70 अंक यानी 2.56% की बढ़त के साथ 2,784 पर बंद हुआ। रेपो, रिवर्स रेपो दर के घटने और 20 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को अच्छी तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स ने खुलते ही 9,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। बीएसई सेंसेक्स 419 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ खुला, लेकिन शेयर बाजार के बंद होने पर यह बढ़त महज 198 अंकों की रह गयी। आज सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर, टीईसीके, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग क्षेत्रों में आयी। आज हेल्थकेयर क्षेत्र अकेला हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज सीएनएक्स मिडकैप में 0.82% की कमजोरी रही। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.27% की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई स्मॉलकैप 0.59% की हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो डीएलएफ, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचडीआईएल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, विप्रो, रिलायंस इन्फ्रा, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, बीएचईएल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने बढ़त दर्ज की। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और सत्यम कंप्यूटर में गिरावट रही।
रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक में 5.27% की तेजी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा डीएलएफ 17.70 रुपये या 8.7% बढ़त के साथ 220.85 रुपये पर बंद हुआ। यूनिटेक में 6.66%, अनंत राज इंडस्ट्रीज में 3.51, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स में 2.39% और पार्श्वनाथ डेवलपर्स में 2.1% की मजबूती रही।
धातु क्षेत्र के सूचकांक में 3.05% की बढ़त रही। टाटा स्टील में 7.2%, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी में 5.49%, एनएमडीसी में 4.57%, जेएसडब्लू स्टील में 4.06%, सेल में 3.77% और गुजरात एनआरई कोक में 2.13% की मजबूती आयी।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक ने 2.78% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज 3.50 रुपये या 3.77% की मजबूती के साथ 96.40 पर बंद हुआ। ब्लू स्टार में 3.65%, टाइटन इंडस्ट्रीज में 2.58% और गीतांजलि जेम्स में 1.6% की बढत रही।
पावर क्षेत्र के सूचकांक में 2.78% की मजबूती आयी। नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 7.45%, लेन्को इन्फ्रा में 5.8%, सुजलॉन एनर्जी में 5.66%, एबीबी में 4.77% और सीमेंस में 4.12% की बढ़त रही।
टीईसीके के सूचकांक में 2.66% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा रुचि सोया में 3.2% की मजबूती आयी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 1.6% और आईटीसी में 0.41% की बढ़त रही।
आज केवल हेल्थकेयर क्षेत्र के सूचकांक में 0.07% की कमजोरी रही। ग्लेनमार्क फार्मा में 10%, लुपिन में 4.24%, कैडिला हेल्थकेयर में 2.79% और सन फार्मा में 2.16% की गिरावट आयी।