सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को कही हरियाली, तो कही लाली छायी। जापान के निक्केई सूचकांक में 0.8% की बढ़त रही, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 1.94% की कमजोरी रही।
ताइवान वेटेड सूचकांक में 1.23% और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार के सूचकांक कॉस्पी में 0.79% की बढ़त रही। लेकिन चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2.54% की कमजोर हुआ। जकार्ता कंपोजिट में 5.3% की मजबूती रही, जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 5.5% की मामूली बढ़त दर्ज की गयी।