बीएसई के धातु सूचकांक में आज अच्छी बढ़त का रुख है। दोपहर के 3.01 बजे इसके सूचकांक में 7.6% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त सेल में है, जो 10.35 रुपये या 15.04% की मजबूती के साथ 79.15 रुपये पर है।
टाटा स्टील में 9.4%, जिंदल स्टील में 9.2%,जय कॉप में 8.3%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 8.1%, जेएसडब्लू स्टील में 7.7%, नेशनल एल्युमिनियम में 7.6% और सेसा गोवा में 5.9% की तेजी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जिंदल सॉ और वेलस्पन गुजरात में भी बढ़त है।