भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 492 अंक यानी 5.37% की मजबूती के साथ 9,655 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 144 अंक यानी 5.18% की बढ़त के साथ 2,928 पर रहा। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। इसके बावजूद प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती के साथ खुले और अच्छी बढ़त दर्ज करने के बाद बंद हुए। भारतीय शेयर बाजारों में आज दिन की शुरुआत अच्छी रही और यह बढ़त दिनभर बनी रही और एक अच्छी उछाल दर्ज की। आज सबसे ज्यादा मजबूती रियल्टी, धातु, तेल और गैस, कैपिटल गुड्स, टीईसीके, ऑटो, पावर और बैंकिंग क्षेत्रों में आयी। बीएसई में सभी क्षेत्रों के सूचकांकों ने बढ़त दर्ज की।
आज सीएनएक्स मिडकैप में 2.27% की मजबूती रही। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.19% और स्मॉलकैप 1.56% की बढ़त के साथ बंद हुआ। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो डीएलएफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, रिलायंस कम्युनिकेशन, एसीसी, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जयप्रकाश एसोसिएट्स, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस इन्फ्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सत्यम कंप्यूटर, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और बीएचईएल ने बढ़त दर्ज की। आज केवल रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में गिरावट रही।
आज सबसे ज्यादा उछाल रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक ने दर्ज की। यह 12.56% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस क्षेत्र में डीएलएफ ने सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की, जो कि 41.80 रुपये या 18.9% की मजबूती के साथ 262.65 रुपये पर बंद हुआ। एचडीआईएल में 13.4%, इंडियाबुल्स रियल में 10.6%, फोनिक्स मिल्स में 7.8%, यूनिटेक में 6.5%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 5.9%, अंसल इन्फ्रा में 5.6% और पार्श्वनाथ डेवलपर्स में 4.9% की तेजी है।
धातु सूचकांक में 8.38% की मजबूती रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त सेल में है, जो 10.85 रुपये या 15.77% की मजबूती के साथ 79.65 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील में 10.9%, जय कॉप में 9.2%, जिंदल स्टील में 9.1%, जेएसडब्लू स्टील में 9%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 8.8%, नेशनल एल्युमिनियम में 7% और सेसा गोवा में 6.9% की तेजी है।
तेल और गैस सूचकांक में 6.97% की मजबूती रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही, जो 107.20 रुपये या 9.57% की मजबूती के साथ 1227.20 रुपये पर बंद हुआ। अबान ऑफशोर में 9%, गेल इंडिया में 7.3%, एस्सार ऑयल में 6.5% और कैर्न इंडिया में 5.26% की बढ़त रही।
ऑटो सूचकांक ने 4.2% की बढ़त दर्ज की। एस्कॉर्टस में 15.9%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 15.8%, टाटा मोटर्स में 7.3% और बजाज ऑटो में 5.2% की बढ़त रही।
आज आईटी क्षेत्र के सूचकांक में 2.9% की मजबूती रही। विप्रो में 9.8%, मोजर बेयर में 6.5%, सत्यम कंप्यूटर में 5.8%, टेक महिंद्रा में 4.7% और टीसीएस में 3.6% की उछाल रही। ऐपटेक, एचसीएल टेक्नॉलॉजीज, एनआईआईटी और इन्फोसिस टेक्नॉलॉजीज में भी बढ़त रही।