अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार के कारोबार के शुरुआती घंटों में इस उम्मीद में अच्छी खरीदारी आयी कि तीन दिग्गज ऑटो कंपनियों को दी जाने वाली 14 अरब डॉलर की राहत को मंजूरी मिल जायेगी। लेकिन सीनेट में रिपब्लिकन दल के सदस्यों द्वारा इसका विरोध किये जाने की खबर के प्रति बाजार ने निराशा प्रकट की और बिकवाली शुरू हो गयी। जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार दिन के कारोबार की शुरुआती बढ़त गँवा बैठे।
कारोबार बंद होने से ठीक पहले कुछ खरीदारी आने से डॉव जोंस 0.87% की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। बाजार विश्लेषको का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के असली हालात के प्रति आशंकित बाजार कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा है। बाजार में अनिश्चितता का माहौल है और यह इसमें हो रहे कारोबार के रुझानों को देखने से भी स्पष्ट हो रहा है। नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 1.45 डॉलर चढ़ कर 43.52 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया।
गुरुवार की सुबह 8.15 बजे एशियाई शेयर बाजार लाल निशान में चल रहे हैं, हालांकि जकार्ता कंपोजिट और कॉस्पी में 0.5-1% की बढ़त है। निक्केई, शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग और स्ट्रेट टाइम्स में 0.5-1.25% की कमजोरी है। ताइवान वेटेड में भी हल्की गिरावट है।