अमेरिका और यूरोप के टेलीकॉम क्षेत्र के दिग्गजों द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस में 20-26% हिस्सेदारी की संभावित खरीद की बातचीत की खबर का शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर भाव पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में 10.45 बजे रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर भाव 6.8% की बढ़त के साथ 243.80 रुपये पर था।
इससे पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस के अपने फॉरेन करंसी कनवर्टिबल बांड (एफसीसीबी) यानी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड वापस खरीदने के निर्णय की खबर का भी शेयर बाजारों ने स्वागत किया था और कल बीएसई में इसके शेयर 10.2% की उछाल के साथ 228.25 रुपये पर बंद हुए थे।