स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड को इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो से 46,000 व्हील रिम्स की आपूर्ति का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस खबर का स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड के शेयर भाव पर सकारात्मक असर दिख रहा है।
बीएसई में 12.30 बजे कंपनी के शेयरों का भाव 3.9% की उछाल के साथ 53.45 रुपये पर था। इटली की इस तिपहिया और दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने 2.4 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का यह ऑर्डर इसलिए दिया है, ताकि यह अपने हल्के वाणिज्यिक वाहनों में इस्तेमाल किये जाने वाले व्हील रिम्स की आपूर्ति सुनिश्चित कर सके।