डी डी शर्मा, सीनियर वीपी (रिसर्च), आनंद राठी सिक्यो.
आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के चलते भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुल सकता है, लेकिन बाद में इसके वापस संभलने की उम्मीद है। अगर किसी कारण की वजह से यह वापसी आज नहीं हो सकी, तो अगले दिन संभलने की संभावना रहेगी।
महंगाई दर घटी है, रुपया मजबूत हो रहा है, सरकार फिर से नया पैकेज लाने वाली है और आरबीआई ने बैंकों को ब्याज दरें घटाने के लिए कहा है। इन बातों के चलते स्थितियाँ ठीक लग रही हैं। औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े कमजोर रहने का अनुमान काफी पहले ही लगाया जा चुका है।