टाटा स्टील और कोरस के विलय की संभावना वाली खबरों के चलते आज टाटा स्टील के शेयर भाव में जबरदस्त उछाल दिख रही है। आज सुबह बीएसई में टाटा स्टील 222.50 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद भाव 217.90 रुपये की तुलना में करीब 2% ऊँचा था। दोपहर के कारोबार में इस शेयर ने अपनी मजबूती को और आगे बढ़ाया और 237.35 रुपये का ऊँचा स्तर छू लिया। लंदन के अखबार दी डेली मेल ने यह खास खबर दी है कि कोरस का विलय भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील में हो सकता है।
विलय की खबरों से टाटा स्टील में उछाल
टाटा स्टील ने 30 जनवरी 2007 को ब्रिटिश कंपनी कोरस की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 12 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदी थी। इस समय कोरस विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है। दी डेली मेल की खबर के मुताबिक टाटा स्टील इस कदम से खर्चों में करीब 35 करोड़ पाउंड (52.4 करोड़ डॉलर या 2520 करोड़ रुपये) की बचत कर सकेगी। हालाँकि इस खबर में यह भी कहा गया है कि इस कदम से हजारों लोगों की नौकरियाँ जोखिम में पड़ जायेंगीं। हाल में माँग में कमी से कोरस की दिक्कतें काफी बढ़ी हैं। कुछ समय पहले ही कंपनी ने संकेत दिया था कि वह साल की पहली तिमाही में भी उत्पादन में 20% की कटौती जारी रख सकती है।
हालांकि कंपनी ने अब तक इस बारे में औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन खबरों के मुताबिक अगले साल यह विलय पूरा किये जाने की संभावना है। इस विलय के बाद टाटा स्टील विश्व की दूसरी सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बन जायेगी।