भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मजबूती दर्ज करने में सफल रहे। सेंसेक्स 142 अंकों की मजबूती के साथ 9,832 पर रहा, जबकि निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ 2,981 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर शेयर बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 132 अंकों की बढ़त के साथ खुला और एक समय इसकी बढ़त 258 अंकों की हो गयी थी। लेकिन उसके बाद दिन भर सेंसेक्स मात्र 200 अंकों के एक सीमित दायरे में घूमता रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में 3.5% से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई के क्षेत्रवार सूचकांकों में रियल्टी, धातु और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 4.9-5.5% की बढ़त रही। बीएसई आईटी सूचकांक को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, हालांकि बीएसई आईटी सूचकांक की गिरावट काफी कम रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 9.32%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 5.86% और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 5% की बढ़त रही। लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एसीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.5% से अधिक की मजबूती रही। रिलायंस कम्युनिकेशंस में 4%, टीसीएस में 2.6% और टाटा पावर में 2.5% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई रियल्टी सूचकांक में सबसे अधिक 5.5% की बढ़त रही। एचडीआईएल में 16.6%, ऑर्बिट कॉर्प में करीब 13% और अंसल इन्फ्रा में 11.8% की मजबूती दर्ज की गयी। यूनिटेक में 10.5% और ओमैक्स में 9.3% की बढ़त रही। बीएसई धातु सूचकांक में 5.19% की मजबूती दर्ज की गयी। वेलस्पन गुजरात में 21% की भारी उछाल देखने को मिली। एनएमडीसी, सेसा गोवा, सेल और जिंदल सॉ में 8-10.5% की बढ़त रही।
आज के कारोबार में बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 4.9% की उछाल देखने को मिली। गीतांजलि जेम्स में 7.1% की बढ़त दर्ज की गयी। विडियोकॉन में 5.5% से अधिक की मजबूती रही। बीएसई आईटी सूचकांक में 0.22% की मामूली गिरावट रही। एचसीएल में 2.75% और विप्रो में 1.6% की कमजोरी दर्ज की गयी।