एचसीएल टेक्नालॉजी द्वारा ब्रिटिश कंपनी एक्सन का अधिग्रहण पूरा किये जाने की खबर का भारतीय शेयर बाजारों ने स्वागत किया है। बीएसई में 11.33 बजे एचसीएल के शेयर भाव में 11.5% की उछाल दिख रही है।
इस अधिग्रहण के पूरा हो जाने के साथ एचसीएल के सैप कारोबार में खासी बढ़ोतरी हो जायेगी, क्योंकि इस समय एक्सन को सैप सेवाओं से होने वाली आमदनी 50 करोड़ डॉलर से अधिक है, जबकि खुद एचसीएल की सैप सेवाओं से होने वाली आय करीब 10 करोड़ डॉलर है।