मंगलवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई शेयर बाजार हल्की बढ़त दर्ज करने के बाद बंद हुए, हालांकि निक्कई और जकार्ता कंपोजिट सूचकांकों में गिरावट रही। वैसे तो शंघाई कंपोजिट, ताइवान वेटेड, कॉस्पी, स्ट्रेट टाइम्स और हैंग सेंग सभी हरे निशान में बंद हुए, लेकिन इन सभी की मजबूती 1% से कम रही।
ये सभी शेयर बाजार दिन के अपने निचले स्तरों से सँभलने में कामयाब रहे, क्योंकि दिन के कारोबार की शुरुआत में इन सभी में लाली छायी हुई थी। दूसरी ओर जापान के निक्केई सूचकांक में 1.12% की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि जकार्ता कंपोजिट में 1.2% की कमजोरी रही। उधर यूरोपीय शेयर बाजारों में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.15 बजे एफटीएसई 100, कैक 40 और डैक्स सूचकांक में 1-1.5% की मजबूती दिख रही है।