मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार मजबूती दर्ज करने के बाद बंद हुए। निफ्टी ने 3,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ दिया और 61 अंकों की बढ़त के साथ 3,042 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 145 अंकों की मजबूती रही और यह 9,977 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और दोपहर तक ये एक सीमित दायरे के बीच झूलते रहे। दोपहर बाद के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आयी और बाजार इस दायरे को तोड़ने में कुछ हद तक कामयाब रहे। इस तेजी के दौरान सेंसेक्स ने 10,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर भी तोड़ दिया, लेकिन इसे बरकरार रखने में सफल नहीं हो सका।
बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.5% और स्मॉलकैप सूचकांक में 3.2% की बढ़त रही। हालांकि बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे, लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और तेल-गैस सूचकांक में अच्छी मजबूती देखी गयी। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो ओएनजीसी में 6% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 4.6% की बढ़त रही। एसीसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी में 3.5-4.5% की मजबूती दर्ज की गयी। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 6.6% और टीसीएस में 5.1% की कमजोरी रही। इन्फोसिस, डीएलएफ, एचडीएफसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.5-5% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 7.44% की अच्छी बढ़त रही। विडियोकॉन में करीब 20% की भारी उछाल दर्ज की गयी, जबकि ब्लूस्टार में 9.2% और गीतांजलि जेम्स में करीब 5% की बढ़त देखी गयी। बीएसई पीएसयू सूचकांक में करीब 5% की मजबूती दर्ज की गयी। एमएमटीसी में 20%, एनएमडीसी में 16.2%, नेवेली लिग्नाइट्स में 14.8% और राष्ट्रीय केमिकल्स में 10.7% की बढ़त रही। देना बैंक में 7.25% और यूनियन बैंक में 5.1% की मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई तेल-गैस सूचकांक में 3.3% की बढ़त रही। गेल इंडिया और केर्न इंडिया में 3% से अधिक की मजबूती देखी गयी।