कल फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बहुप्रतीक्षित कटौती की घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ ही साथ फेडरल रिजर्व ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से सामान्य हालात में लाने के लिए वह पूरी सहायता देने के लिए तैयार है। फलस्वरूप अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद के कारोबार में खासी उछाल देखी गयी और डॉव जोंस ने 4.2% की मजबूती दर्ज की।
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी प्रशासन पहले से ही मुस्तैद नजर आ रहा है और अब फेडरल बैंक भी इसके साथ आ गया है, ऐसे में बाजार इस बात को लेकर उत्साहित है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की दिक्कतों से निपटने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। इन सबके बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 0.91 डॉलर गिर कर 43.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में हरियाली दिख रही है। ताइवान वेटेड, हैंग सेंग और जकार्ता कंपोजिट में 1.5-2.5% की बढ़त है। निक्केई, कॉस्पी और स्ट्रेट टाइम्स में करीब 1% की मजबूती है। हालांकि शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में है, लेकिन इसकी बढ़त अधिक नहीं है।