सत्यम कंप्यूटर्स द्वारा मेटास प्रॉपर्टीज और मेटास इन्फ्रा को खरीदने का फैसला करने और इस फैसले को रद्द करने के बाद शेयर बाजारों में इन कंपनियों को काफी मार पड़ रही है। आज के कारोबार में एक समय पिछले 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर 156.85 रुपये तक गिरने के बाद दोपहर 12.00 बजे सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भाव करीब 28% की गिरावट के साथ 163.10 रुपये पर था।
इसी समय मेतास इन्फ्रा का शेयर भाव 18.5% की गिरावट के साथ 395.50 रुपये पर था।