बुधवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई शेयर बाजार बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे। हांगकांग के शेयर सूचकांक हैंग सेंग में 2.1% की मजबूती रही, जबकि जकार्ता कंपोजिट सूचकांक में 1.5% से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी।
निक्केई, कॉस्पी और ताईवान वेटेड भी हरे निशान में बंद हुए, हालांकि इनकी मजबूती 1% से कम ही रही। शंघाई कंपोजिट सपाट बंद हुआ। सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक में हल्की कमजोरी रही। यूरोपीय शेयर बाजारों में बुधवार के शुरुआती कारोबार में गिरावट दिख रही है। भारतीय समयानुसार 3.15 बजे एफटीएसई 100, डैक्स और कैक 40 सूचकांकों में 1.4-1.6% की कमजोरी है।