महँगाई दर में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज जारी आँकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 6 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में गिर कर 6.84% रह गयी है। इसके ठीक पिछले हफ्ते में यह 8% पर थी। तेल की कीमतों में कमी का महँगाई दर में आयी इस गिरावट के पीछे मुख्य योगदान है।
नवंबर के पहले हफ्ते से ही लगातार महँगाई दर में नरमी आ रही है। यह 1 नवंबर 2008 को समाप्त हुए सप्ताह में सबको चौंकाते हुए 10.72% से घट कर 8.98% पर आ गयी थी। उसके बाद से तकरीबन हर हफ्ते यह कुछ नीचे आती रही है। इस हफ्ते भी महँगाई दर में सीधे 1.16% अंक की कमी ने सबको चौंकाया है। विश्लेषकों का आम तौर पर अनुमान था कि इस हफ्ते यह लगभग 7.5% के आसपास रहेगी। उम्मीद से ज्यादा नरमी आने का सीधा असर आज शेयर बाजार पर भी दिखा है और इन आँकड़ों के सामने आने के बाद से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार मजबूती हासिल कर रहे हैं। आज सुबह बाजार में कुछ समय के लिए कमजोरी भी दिखी थी और सेंसेक्स ने 9,633 का निचला स्तर छुआ था, लेकिन दोपहर करीब 1.45 बजे सेंसेक्स 243 अंक या 2.5% की उछाल के साथ 9,958 पर है।