सत्यम कंप्यूटर ने अपने निवेशकों का गुस्सा शांत करने की कवायद शुरू कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 29 दिसंबर 2008 को इसके निदेशक बोर्ड की एक बैठक बुलायी गयी है, जिसमें शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। कंपनी के चेयरमैन बी रामलिंग राजू के परिवार की कंपनियों - मेटास प्रॉपर्टीज और मेटास इन्फ्रा का अधिग्रहण करने का फैसला इसके निवेशकों को काफी नागवार गुजरा था।
निवेशकों के जबरदस्त विरोध और विश्लेषकों की चौतरफा आलोचना के बाद सत्यम ने चंद घंटों के अंदर ही अपना फैसला वापस ले लिया था, इसके बावजूद कल बुधवार को सत्यम के शेयर भाव में 30% से ज्यादा की गिरावट आयी थी।
अधिग्रहणों का फैसला वापस लिये जाने के बावजूद तमाम देशी और विदेशी ब्रोकिंग फर्मों ने सत्यम को अपने पसंदीदा शेयरों की सूची से हटाते हुए इसे बेचने की सलाह दी और इसके लक्ष्य भाव में काफी गहरी कटौती कर दी। हालांकि आज सुबह से निचले भावों पर खरीदारी के चलते इसमें एक उछाल दिख रही है, लेकिन यह उछाल कल के नुकसान की भरपायी करने से काफी दूर है। बाजार बंद होने से करीब आधे घंटे पहले इसमें 11 रुपये यानी करीब 6.93% की मजबूती थी।