गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों ने अच्छी बढ़त दर्ज की और सेंसेक्स 10,000 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स 361 अंकों की मजबूती के साथ 10,076 पर रहा, जबकि निफ्टी 107 अंकों की बढ़त के साथ 3,061 पर बंद हुआ। हालांकि दिन के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में कमजोरी देखी गयी और शुरुआती घंटों में यह एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा।
लेकिन आज जारी महँगाई दर के आँकड़ों ने बाजारों को उत्साह से भर दिया और इनमें मजबूती बढ़ती चली गयी। महँगाई दर में कमी का सिलसिला जारी है और 6 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में घट कर 6.84% रह गयी है। इस वजह से ब्याज दरों में की जाने वाली कटौती की संभावना ने भी बाजार का उत्साह बढ़ाने का काम किया। अर्थव्यवस्था को मजबूती की राह पर लाने के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराये जाने की आहट का भी बाजारों ने स्वागत किया। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.18% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में करीब 1% की मजबूती आयी। बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई में रियल्टी, बैंकिंग, पावर, पीएसयू, कैपिटल गुड्स और आईटी सूचकांक में अच्छी मजबूती रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो डीएलएफ, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस इन्फ्रा और आईसीआईसीआई बैंक में 9% से अधिक बढ़त रही। एसबीआई, सत्यम कंप्यूटर्स, टाटा मोटर्स, टीसीएस, भेल, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी में 5-8% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई रियल्टी सूचकांक में 7.27% की बढ़त दर्ज की गयी। यूनिटेक में 9.1% और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में करीब 9% की मजबूती रही। अंसल इन्फ्रा, पार्श्वनाथ और ऑर्बिट कॉरपोरेशन में 3.8% से अधिक बढ़त रही। बीएसई बैंकिंग सूचकांक में 7% की मजबूती रही। एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, इंडस इंड बैंक और यूनियन बैंक में 5.5-8.2% की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई पावर सूचकांक 5.8% चढ़ कर बंद हुआ। जीवीके पावर में 12.3%, सुजलॉन एनर्जी में 11.6% और नेवेली लिग्नाइट में 7.6% की बढ़त रही।