टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री (एमआरएफ) ने 30 सितंबर 2008 को खत्म हुए साल के लिए 140% के अंतिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी पहले भी इस साल के लिए 30-30% के दो अंतरिम लाभांश घोषित कर चुकी थी।
इस तरह अब सितंबर 2008 में खत्म हुए साल के लिए कुल लाभांश अब बढ़ कर 200% हो गया है। लाभांश दिये जाने की यह घोषणा कंपनी ने ऐसे समय में की है, जब वह माँग में कमी की समस्या से जूझ रही है। फलस्वरूप इसे अपने उत्पादन में कटौती को मजबूर होना पड़ रहा है।