बीएसई के रियल्टी सूचकांक में दोपहर के 2.42 बजे 10.9% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त यूनिटेक में है, जो 5.85 रुपये या 15.35% की उछाल के साथ 43.95 रुपये पर है।
इंडियाबुल्स रियल में 13%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 11%, डीएलएफ में 10.96%, एचडीआईएल में 9.5%, अनंत राज इंडस्ट्रीज में 9.4%, पेनिनसुला लैंड में 8.96% और शोभा डेवलपर्स में 8.9% की तेजी है। पार्श्वनाथ डेवलपर्स, अंसल इन्फ्रा और ओमेक्स में भी बढ़त है।