कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 24 अंकों की बढ़त के साथ 10,100 पर रहा। निफ्टी 16 अंकों की मजबूती के साथ 3,077 पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और यह दिनभर एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होते रहे।
आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.8% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.86% की मजबूती आयी। बीएसई में रियल्टी में 10.57%, ऑटो में 1.79%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.59%, हेल्थकेयर में 1.5% और पावर में 1% की मजबूती रही। एफएमसीजी, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, टीईसीके, बैंकिंग, धातु और आईटी में भी हल्की बढ़त रही। आज केवल तेल और गैस क्षेत्र के सूचकांक में हल्की गिरावट रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो डीएलएफ में 10.8%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 6%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.2%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.6%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.6%, टाटा मोटर्स में 3.2%, रिलायंस इन्फ्रा में 3% और टाटा स्टील में 3% की बढ़त रही। वहीं सत्यम कंप्यूटर्स, ओएनजीसी, एसीसी, एचडीएफसी, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में गिरावट रही।
रियल्टी सूचकांक ने आज 10% से अधिक की उछाल दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त यूनिटेक में रही, जो 6.15 रुपये या 16% की उछाल के साथ 44.25 रुपये पर बंद हुआ। इंडियाबुल्स रियल में 12%, डीएलएफ में 11%, अनंत राज इंडस्ट्रीज में 10%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 10%, ओमेक्स में 9%, एचडीआईएल में 8.4%, शोभा डेवलपर्स में 8.3% और पेनिनसुला लैंड में 7.7% की तेजी रही।
ऑटो सूचकांक में 1.79% की मजबूती रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती ऐमटेक ऑटो ने दर्ज की, जो 8% की उछाल के साथ 70.40 रुपये पर बंद हुआ। अशोक लेलैंड में 5%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4% और टाटा मोटर्स में 3% की तेजी रही।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने 1.59% की बढ़त दर्ज की। टाइटन इंडस्ट्रीज में 3%, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 1% और ब्लू स्टार में 0.65% की हल्की मजबूती रही।
हेल्थकेयर सूचकांक में 1.5% की मजबूती रही। मैट्ररिक्स लेबोरेटरीज में 9%, दिशमान फार्मा में 9%, पिरामल हेल्थकेयर में 7%, बायोकॉन में 5% और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज में 4% की मजबूती रही।
आज केवल तेल और गैस सूचकांक में 0.6% की हल्की गिरावट रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट कैर्न इंडिया में आयी, जो 6.80 रुपये या 4% की कमी के साथ 152.90 रुपये पर बंद हुआ। ओएनजीसी में 3%, अबान ऑफशोर में 1.5% और रिलायंस में 0.81% की कमी रही।