केर्न इंडिया द्वारा राजस्थान में रागेश्वरी क्षेत्र के नजदीक तेल व गैस की खोज की खबर दिये जाने के बाद इसके शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में 12.11 बजे कंपनी का शेयर भाव 5.56% की उछाल के साथ 161.40 रुपये पर था।
ब्रिटिश कंपनी केर्न एनर्जी की यह भारतीय इकाई इस समय भारत में तेल व गैस के खोज और उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में इसने सूचित किया है कि खोजा गया तेलकूप मंगला क्षेत्र से दक्षिण में और रागेश्वरी फील्ड से 1.5 किमी पूरब की ओर स्थित है।