मौजूदा भाव - 268
लक्ष्य भाव - 270
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने निवेशको को सीईएससी कंपनी के शेयरों में बने रहने की सलाह दी। ब्रोकिंग फर्म ने रिपोर्ट में सीईएससी का लक्ष्य भाव 270 रुपये निर्धारित किया है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रिटेल क्षेत्र के स्पेन्सर में 94.7% हिस्सेदारी सीईएससी की है। वर्तमान समय में पूंजी बाजार की प्रतिकूल स्थितियों और मंदी की वजह से रिटेल क्षेत्र के विकास में अवरोध आ रहा है। प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह कंपनी ने पूंजी एकत्र करने की आगामी योजनाओं को निलंबित कर दिया है।