Expert Siddharth Khemka: मुझे लगता है कि ये दीवाली संतुलन बनाने वाली होगी। कुछ सेक्टर में अच्छी बढ़त है मगर मूल्यांकन बहुत महँगा है, वहाँ से अपना पैसा निकाल कर उन क्षेत्रों में लगाने का समय है जहाँ तेजी आने वाली है। इसलिए इस दीवाली में अपना पोर्टफोलियो पुन: संतुलित करने का अच्छा समय होगा।
इसके लिए सबसे पहले मैं वित्तीय क्षेत्र में एनबीएफसी कंपनियों की सलाह दूँगा, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती होने पर सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं कंपनियों को होता है। इसके अलावा गैर ऋण वाली वित्तीय कंपनियाँ जैसे बीमा क्षेत्र भी मुझे काफी आकर्षक लग रहा है। साथ ही तकनीक के क्षेत्र में भी अच्छी संभावनाएँ नजर आ रही हैं।
(शेयर मंथन, 22 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)