Expert Siddharth Khemka: दीवाली का हमारा चुनिंदा स्टॉक कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (सीएएमएस) का है। हमने इसे पूँजी बाजार की थीम से चुना है। कैम्स 68% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट है। ये भारत में तेजी से बढ़ रहे बचत के वित्तीय करण का प्रमुख लाभार्थी है।
इसकी 87% आय म्यूचुअल फंड से आती है और बाकी 13% एआईएफ, पीएमएस, इंश्योरेंस, एनपीएस आदि क्षेत्रों से आता है। कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, डिविडेंड देती है और इसका आरओई 40% से अधिक है। इसमें हमारा एक साल का लक्ष्य लगभग 5300 रुपये का है।
(शेयर मंथन, 22 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)