आज होन वाली जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें कॉर्पोरेट कर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की गयी है।
सरकार की तरफ से मंदी से निपटने के लिए कंपनियों पर कॉर्पोरेट कर घटाने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों और नयी स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉर्पोरेट कर कम करने का प्रस्ताव दिया है।
गौरतलब है कि आयकर अधिनियम के नये प्रावधान के अनुसार घरेलू कंपनियों को 22% की दर से आयकर देने की अनुमति होगी। हालाँकि वे कोई प्रोत्साहन या छूट का लाभ नहीं ले सकेंगी। नया अधिनियम चालू वित्त वर्ष से ही लागू होगा।
इसके अलावा 1 अक्टूबर 2019 के बाद बनी कंपनियों पर 15% टैक्स का प्रस्ताव किया गया है, जबकि विनिर्माण कंपनियों के लिए भी टैक्स घटाया जायेगा। न्यूनतम वैकल्पिक कर (एमएटी) को खत्म करने का ऐलान किया गया है। साथ ही छूट और प्रोत्साहन का लाभ उठाने वाली कंपनियों को राहत देने के लिए एमएटी की दर 18.5% से घटा कर 15% कर दी गयी है। 5 जुलाई के पहले शेयर बायबैक की घोषणा कर चुकी कंपनियों पर 20% बायबैक कर भी नहीं लगाया जायेगा।
इस घोषणा से शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिल रही है। 11 सवा बजे के करीब सेंसेक्स, जो सुबह से लाल रेखा के करीब था, 1,217.57 अंकों (3.37%) की जबरदस्त उछाल के साथ 37,311.04 पर पहुँच गया है। वहीं निफ्टी इस समय 377.45 अंकों (3.53%) की तेजी के साथ 11,082.25 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी भारी भरकम तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 2.59% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.49% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.48% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.03% की बढ़त है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)