शेयर मंथन में खोजें

नवंबर में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 28 फीसदी का उछाल

नवंबर में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 28 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। बिक्री में वृद्धि की वजह यूटिलिटी गाड़ियों के अलावा कारों की जबरदस्त मांग रही।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से नवंबर में गाड़ियों की थोक बिक्री के आंकड़ों को जारी किया है। नवंबर में कंपनी से डीलर्स के पास 2.76 लाख इकाई पैसेंजर गाड़ियां भेजी गई,जबकि पिछले साल यह संख्या 2.15 लाख इकाई के करीब थी। वहीं यूटिलिटी गाड़ियों की थोक बिक्री में 32 फीसदी का उछाल देखा गया। पिछले साल के 1.05 लाख इकाई के मुकाबले 1.38 लाख इकाई गाड़ियां बिकी हैं। पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में भी 29 फीसदी का उछाल देखा गया है।नवंबर में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1 लाख इकाई से बढ़कर 1.30 लाख इकाई रही है। हालाकि वैन की बिक्री घटकर 7309 इकाई रह गई है जो कि पिछले साल इसी अवधि में 9,629 इकाई थी। सियाम यानी SIAM के मुताबिक बेहतर कारोबारी माहौल से बिक्री में तेजी देखने को मिली है। कुछ चुनिंदा निर्यात बाजारों में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

सियाम के डायरेक्टर जनरल यानी महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि 2022-23 के दौरान पैसेंजर गाड़ियों के सेगमेंट अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री रही है। हालाकि तिपहिए वाहनों का बिक्री अभी भी 2010-11 के स्तर के नीचे है, वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से नीचे है। राजेश मेनन ने ग्राहकों के लिए ऊंची ब्याज दर को चिंता का विषय बताया। साथ ही इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी भी गाड़ियों की बिक्री के लिए चिंता का विषय है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। दोपहिए वाहनों की बिक्री नवंबर में 10.6 लाख से बढ़कर 12.36 लाख इकाई के स्तर तक पहुंच गया है। वहीं मोटरसाइकिल बिक्री 6.99 लाख से बढ़कर 7.88 लाख इकाई हो गया है। नवंबर में स्कूटर्स की बिक्री 3.18 लाख इकाई से बढ़कर 4.12 लाख इकाई हो गई है। नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री 22,551 इकाई से बढ़कर 45,664 इकाई के स्तर तक पहुंच गई।

 

(शेयर मंथन 13 दिसंबर, 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"