शेयर मंथन में खोजें

आईवियर स्टार्ट-अप लेंसकार्ट में हिस्सेदारी खरीदेगी अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) भारतीय आईवियर स्टार्ट-अप लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट (Lenskart Solutions Pvt.) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक सौदे के करीब है। खबरों की मानें तो यह सौदा लगभग 50 करोड़ डॉलर में हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि मिडिल ईस्टर्न सॉवरेन वेल्थ फंड लेंसकार्ट के मौजूदा शेयरों और नई इक्विटी को खरीदने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दे रहा है। सूत्रों ने कहा कि इस सौदे के बाद लेंसकार्ट का मूल्य चार अरब डॉलर से अधिक का हो जायेगा। डील के बारे में औपचारिक घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की जा सकती है।

लेंसकार्ट भारत के सबसे बड़े ऑप्टिकल ब्रांड के रूप में जानी जाती है। यह तकनीक और सप्लाई चेन ऑटोमेशन के जरिये सीधे उपभोक्ताओं को चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचती है। इस कंपनी को केकेआर एंड कंपनी, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई और प्रेमजीइन्वेस्ट का समर्थन हासिल है। सौदे से जुड़े लोगों का कहना है कि इसमें अभी कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। हालाँकि इस खबर पर दोनों कंपनियों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

पीयूष बंसल लेंसकार्ट के सह संस्थापक और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं। उन्होंने इसे ने 2010 में स्थापित किया था। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जून में जापान के ओनडेज इंक में लगभग 50 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए सहमत हुई थी। बंसल ने जुलाई में ब्लूमबर्ग टेलीविजन को बताया था कि कंपनी मुनाफे में है और 48 महीनों के भीतर आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की योजना बना रही है।

(शेयर मंथन, 09 मार्च 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"