निजी क्षेत्र के प्रमुख बंधन बैंक (Bandhan Bank) बीमा कारोबार में उतरने की तैयारी कर रहा है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बैंक पहले सामान्य बीमा के माध्यम से और फिर जीवन बीमा के माध्यम से बीमा व्यवसाय में प्रवेश करने की योजना पर काम कर रहा है।
अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए बैंक के अधिकारियों ने बीमा नियामक (Insurance Regulatory and Development Authority of India) से मुलाकात की है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक समूह जैविक और अकार्बनिक दोनों मार्गों के लिए खुला है और संभावित अधिग्रहण के लिए कई सामान्य बीमा कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। हालाँकि इरडा और बंधन समूह की ओर से इस खबर पर टिप्पणि अभी नहीं आयी है।
बंधन समूह के पास मुख्य रूप से बैंकिंग, म्यूचुअल फंड और माइक्रोफाइनेंस ऑपरेशन हैं। समूह बंधन बैंक लिमिटेड के लिए होल्डिंग कंपनी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स का प्रबंधन करता है, जो वर्तमान में तीसरे पक्ष के एजेंट के रूप में बीमा प्रदान करता है।
बंधन बैंक के शेयर मंगलवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में 5.39% की गिरावट के साथ बंद हुए। सुबह 215.85 रुपये पर खुले बैंक के शेयर 218.05 रुपये उच्च स्तर और 205.25 निम्न स्तर तक गये। शाम तक बैंक के स्टॉक 11.75 रुपये के नुकसान के साथ 206.10 रुपये पर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 14 मार्च 2023)